कांग्रेस इन दिनों धान खरीदी की जमीनी स्थिति को जानने के लिए प्रदेश भर के धान खरीदी केन्द्रो मे जा रहे है ओर लोगो की समस्या जानने का प्रयास कर रहे, इसी बीच कांग्रेस के धान खरीदी केंद्र चलो अभियान पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था बदहाल है. किसानाें में नाराजगी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश की धान खरीदी की जांच लिए के लिए समिति बनाई है. रायपुर कांग्रेस की समिति ने खरीदी केंद्रों का जायजा लिया, जिसमें पता चला कि धान तौलने में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने टोकन व्यवस्था, और वजन की शिकायत, को लेकर भी सरकार निशाना साधा,धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान नहीं खरीदा जा रहा है.
संसद में गडकरी ने क्यों दी ठेकेदारों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी ?