पूर्व विधायक के बेटे ने खाया जहर, फेसबुक पर लाइव आकर बोला- बहुत प्यार करता हूं, मुझे क्यों छोड़कर गई

राजस्थान। सिरोही के आबूरोड में पूर्व विधायक टीकम कांत के बेटे ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। जिसे गंभीर हालत में आबू रोड हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फेसबुक लाइव में उसने कहा पूजा बहुत प्यार करता हूं तुझे, क्यों छोड़कर गई मुझे पागल। अब तो बुढ़ापा आ गया था, जिंदगी जिएंगे। बस एक घंटे का टाइम बचा है। सल्फाश की गोलियों को ली है। बता दें घटना सिवाना की है।
पूर्व विधायक टीकम कांत के बेटे आबूरोड निवासी सुनीष कांत का दो तीन पहले पत्नी से विवाद हुआ था। इस दौरान अपने घर में सामान को आग लगा दी थी। इसके बाद पत्नी पूजा अपने बेटे के साथ पीहर अहमदाबाद चली गई थी। शुक्रवार शाम करीब 8 बजे कार में सुनीष कांत ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। जहर खाने के बाद खुद ही कार चलाकर बैंक कॉलोनी स्थित बहन के घर के बाहर पहुंचा। वहां उल्टियां होने लगी। जिस पर पर बहन और उसके परिजनों ने सुनीष कांत को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालात में ट्रोमा सेंटर रेफर कर किया गया।
लाइव आने से मचा हड़कंप ढूंढ़ती रही पुलिस
सोशल मीडिया पर लाइव आकर कीटनाशक की घटना से शहर में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस सुनीष को तलाश करती रही, लेकिन काफी देर तक कुछ पता नहीं चला। उसकी बहन के घर पहुंचने पर पुलिस को उसकी जानकारी मिली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।