रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के रायपुर दौरे को लेकर पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने
बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पुनिया जी छत्तीसगढ़ आए हैं. उनका स्वागत है.
पुनिया जी तो जरा यह स्थिति स्पष्ट करें.. छत्तीसगढ़ में अस्थिरता का माहौल बन गया है. पूरी तरह यहां का विकास अवरुद्ध हो गया है. यहां के वनवासी बस्तर से 400 किलोमीटर चलकर सरगुजा से चलकर आते हैं. मुख्यमंत्री जी उन लोगो से मिलते नहीं और आज तो यह स्थिति हो गई कि छत्तीसगढ़ ऐसा लगता है जैसे भगवान भरोसे है. कभी 60 विधायक दिल्ली जाते हैं तो कभी 40 विधायक दिल्ली जाते हैं.
उन्होंने कहा पुनिया जी से एक बात का आग्रह है कि, छत्तीसगढ़ की स्थिरता के लिए वह सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी से कहलवाए कि जो ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की कोई भी बात नहीं है. इस प्रकार की किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई थी.
अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ बस्तर के आदिवासियों से टी एस बाबा मिलकर आ जाते हैं और मुख्यमंत्री बोलते हैं मेरी कोई जानकारी नहीं है.. मुख्यमंत्री जी के पास में इंटेलिजेंस है.अगर वनवासी 400 किलोमीटर दूर से चलकर आ जाते हैं. तो उनसे मिलने के लिए मुख्यमंत्री का मना करना यह छत्तीसगढ़ के वनवासियों और आदिवासियों का अपमान है. इससे छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी..