रायपुर- भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमे भाजपा ने सरकार से राज्य में धान ख़रीदी के मुद्दे पर 1 नवम्बर से धान ख़रीदी करने की माँग की है.
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य में धान ख़रीदी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय धान खरीदी 1 नवम्बर से की जाती थी.सरकार उत्सव मनाने से पहले किसानों को पैसा दे. उन्होंने कहा सरकारी उत्सव मानने से क्या मतलब है, ऐसा उत्सव जिले -जिले में होना चाहिए, जब गाँव-गाँव,हर ब्लाक में आदिवासिओं के घर उत्सव होना चाहिए..
उन्होंने कहा कि सरकार को 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करनी चाहिये, अभी 15 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी जा रही हैं. राज्य सरकार ने 1 दिसम्बर से धान खरीदी की घोषणा की है. लेकिन किसानों की समस्यों को देखते हुए 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो. इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रीचंद सुंदरानी, नंदे साहू, छगन मुंदडा समेत अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे.