
रायपुर। भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज प्रियाका गांधी छत्तीसगढ़ पहुंची हुई है। वहीं पूर्व मंत्री भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने महिला समृद्धि सम्मेलन को लेकर ट्वीट किया है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि महिला समृद्धि सम्मेलन शासकीय नहीं बल्कि राजनीतिक है। उन्होंने इस पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) पी.एस.सी. घोटाले में मान. मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने विधानसभा में #CGPSC को क्लीनचीट दे दी थी। मान. उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने जांच की बात कही है… राज्य सरकार की जांच में सिर्फ लीपा पोती होगी… सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए।… pic.twitter.com/xdvstQeOab
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 21, 2023