पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दायर किया परिवाद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मानहानि का परिवाद दायर किया है। अजय चंद्राकर के परिवाद में कहा गया है कि सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई के कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से यह कहा कि मंत्री अजय चंद्राकर जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हो वहां बेटियां ना जाएं।
इस वक्तव्य पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई है और कहा है कि इस कथन से उनकी छवि धूमिल हुई है इस परिवार को दायर करते वक्त इसके साथ एक समाचार पत्र की कॉपी भी लगाई गई है जिसमें इस तरह की बात लिखी गई है।
परिवाद में कहा गया है कि प्रस्तुत परिवाद के संपूर्ण तथ्यों को सुब्रमण्यम स्वामी विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया 2016 एससी 221 एससीसी तथा के के मिश्रा विरुद्ध स्टेट ऑफ एमपी 2018 6 सीसी 676 करके न्याय दृष्टांत के आलोक में एकरूपता के साथ विचार किया जाए। इस तथ्य को प्रथम दृष्टया समर्थन प्राप्त होता है कि प्रस्तावित अभियुक्त के वक्तव्य मान हानिकारक वक्तव्य की श्रेणी में है जिससे परिवादी के प्रतिष्ठा को प्रथम दृष्टया क्षति कार्य होना परिलक्षित हो रही है।