
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो को जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने घर मे रहने की समझाईश देते हुए घर पर नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। दोपहर तीन बजे तक घर मे रहेंगे पूर्व विधायक गुलाब कमरो।
दरअसल आज जनकपुर में विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में काग्रेसी धान खरीदी और किसानों के मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने वाले थे। जहां वे राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें एक दिन पहले ही प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए घर पर रहने की हिदायत दी है। ऐसा विधायक गुलाब कमरो का कहना है। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी डरी हुई है कि किसनों के हित में कार्य करने के बजाय उनके लिए आवाज उठाने वाले लोगो को ही शांत कराने में में लगी हई है। गुलाब कमरो ने एक वीडियो जारी कर यह बात कही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दौरे पर हैं। वे वहां जिला अस्पताल एमसीबी के लोकार्पण के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी।