छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
कांग्रेस के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का विपक्ष पर झुनझुना वाला कटाक्ष,देखे वीडियो ..

प्रविंस मनहर/रायपुर – कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री रहे मरजीत भगत अपने अलग अलग अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं। बीजेपी के मंत्री मंडल विस्तार को लेकर अमरजीत भगत ने झुनझुना बजाते हुए बीजेपी पर तंज कसा हैं। कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह भगत ने साय सरकार के मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर तंज कस्ते हुए कहा कि सिर्फ दिखा रहे हैं, दे नहीं रहे हैं,वही पूर्व मंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा हमारे पुराने मित्र राजेश मूणत और अजय चंद्राकर को लिस्ट से ही गायब कर दिया गया है अब नितिन नबीन आएंगे और झुनझुना बजाएंगे।