रायपुर– छत्तीसगढ़ के भिलाई (bhilai) में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख पास आते ही पार्टी में टिकट बंटवारे (ticket distribution) को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच घमासान शुरू हो गया है. वही टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है..
जिसको लेकर आज पूर्व CM रमन सिंह ने इस बीच बीजेपी में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं और हंगामे को लेकर बयान दिया है कि, “कुछ लोगों को उम्मीद थी इस बार टिकट मिलने की, लेकिन सबको एकसाथ टिकट नही दिया जा सकता. सभी लोग हमारे पुराने कार्यकर्ता है. उन सभी को बातचीत करके समझाया जायेगा और वे सभी निश्चित ही मान जायेगे….
गौरतलब है कि,रविवार को नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनावी ऑफिस के उद्घाटन में बीजेपी महिला नेता सुमन उन्नी ने टिकट न मिलने से नाराज होकर हंगामा कर दिया था. इस दौरान महिला नेता ने गुस्से में आकर पटक-पटककर कुर्सी तोड़ दी थी. सुमन उन्नी वार्ड 65 से टिकट की दावेदार हैं. लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चुनाव में भी उनके साथ यही हुआ था.