रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे है. कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के घर शोक संवेदना व्यक्त करने रवाना हुए है. रवाना होने से पहले सीएम के कथित ढाई-ढाई साल फॉर्मूले पर विष्णुदेव साय के द्वारा लिखे पत्र पर दिग्विजय सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पहले अपना घर देखें… वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर काम कर रही है.
मध्यप्रदेश उपचुनाव प्रचार में कम सक्रियता के सवाल पर कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. पार्टी जहां आदेश करती है,जाता हूं. दिग्विजय ने एमपी के मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा की नरोत्तम मिश्रा अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.दतिया क्षेत्र में 45 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे करवाये गए हैं. वो गृह मंत्री रहने लायक नहीं हैं.