विधानसभा में किराए पर हेलीकॉप्टर लेने का मामला गूंजा, पूर्व सीएम ने पूछे सवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में किराए पर हेलीकॉप्टर लेने का मामला गूंजा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सदन में आज प्रश्नकाल के दौरान पूछा किराए पर लिए गए हेलीकॉप्टर को लेकर सवाल पूछा। रमन सिंह ने पूछा प्रदेश सरकार द्वारा किराए पर हेलीकॉप्टर लिए जाने के लिए क्या नियम और प्रावधान है? 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक राज्य शासन द्वारा कब-कब कितनी समय अवधि के लिए किन किन कंपनियों से हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया? इसके लिए किन किन कंपनियों को किस दर पर भुगतान किया गया।
इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि वित्त एवं योजना विभाग के वित्त निर्देशक 30 ऑब्लिक 2013 द्वारा हेलीकॉप्टर किराया में लिए जाने के लिए विमानन विभाग को वित्तीय अधिकार दिया गया है। 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक कुल 6 कंपनियों को हेलीकॉप्टरों के प्रकार के आधार पर प्रति उड़ान घंटे स्वीकृत दर जीएसटी और हैंडलिंग चार्ज के अनुसार भुगतान किया गया।
1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक विभिन्न कंपनियों को हेलीकॉप्टर भुगतान के रूप में कुल 14 करोड़ 40 लाख 26 हजार 684 का भुगतान किया गया, जबकि 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक आठ करोड़ 21 लाख 77 हजार 100 रुपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2021 में 31 जनवरी तक एक करोड़ 30 लाख 64 हजार 382 का भुगतान किया गया है। विमानन कंपनियों को एक करोड़ 72 लाख 98 हजार 310 का भुगतान किया जाना शेष है।