रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरोना के बढ़ते हालातों को देखकर प्रदेश की आम जनता के लिए चिंता जताई है. वही टि्वटर पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा है. रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री भूपेश को, आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं…प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ को लेकर ट्वीट कर चिंता जताई है.
आगे सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए लिखा कि कोरोना के नए वेरिएंट’ओमीक्रोन’को लेकर केंद्र समेत कई राज्य में अलर्ट जारी है. एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकर व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल नींद में है…
इतना ही नही उन्होंने कहा कि,सीएम बघेल चुनाव प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं…
कोरोना के नये वेरियंट ऑमिक्रान को लेकर केंद्र समेत कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है।
एक तरफ पड़ोसी राज्य बैठकें कर व्यवस्थाएं बना रहे हैं तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के सीएम @bhupeshbaghel नींद में है, चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।
आखिर प्रदेश के लोगों की जान की कोई कीमत है या नहीं?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 30, 2021