जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं मिली इजाजत, गुसाये भूपेश बघेल ने कहा की रायपुर आईजी सरकारी हथियार बन गए है..
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को जेल मुलाकात के लिए सेन्ट्रल जेल रायपुर पहुंचे जहाँ जेल में बंद कोल लेवी मामले के आरोपी व्यापारी सूर्यकांत तिवारी से मुलाकात पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया,
लगभग जेल में दो वर्ष बंद सूर्यकांत तिवारी ने आरोप लगाते हुए न्यायालय में अपने वकील के माध्यम से न्यायालय याचिका दाखिल की है कि I.G. अमरेश मिश्रा उससे जेल में मिलकर उसे धमकी दी थी कि वह यह बयान दे कि कोल लेवी वसूली केस में आया पैसा पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लेवे।
इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल आ गया है आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुचे सूर्यकांत तिवारी से मिलने रायपुर जेल गए थे जहां उन्हें सूर्यकांत तिवारी से मिलने नहीं दिया गया।
जेल मुलाकात के बाद बाहर आए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले रविवार को IG अमरेश मिश्रा सूर्यकांत तिवारी को डराने के लिए आए थे।
यहा वो बिना जेल अधीक्षक के बंदी को बुलाकर डराने और धमकाने का प्रयास किया गया। सूर्यकांत तिवारी को अमरेश मिश्रा ने डराया,अमरेश मिश्रा ने सूर्यकांत के परिवार को तबाह करने की धमकी तक दी है।
यहां के पुलिस अधिकारी अपना काम छोड़ कर स्वामी भक्ति दिखा रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण बलौदा बाजार अग्निकांड है जहां सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तो हटा दिया लेकिन रायपुर जोन में आने वाले बड़ौदा बाजार के मामले में आईजी अमरेश मिश्र को क्यों नहीं हटाया। उनके ऊपर क्यों करवाई नहीं की ये बताएं सरकार।दुर्ग एसपी और रायपुर आईजी सरकारी हथियार बन गए है। आगे उन्होंने कहा की मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा, CJI इंडिया और CJI बिलासपुर को भी पत्र लिखूंगा।
CMसाय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू,दो दिनों तक चलेगा मैराथन बैठकों का दौर