देवेंद्र यादव को अपराधी वाले बयान, और बस स्टैंड में महिला के साथ गैंगरेप मामले पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा अगर हिम्मत है तो….
राजधानी रायपुर के अंतर राज्जीय बस स्टैंड में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है, उन्होंने कहा की, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब है, आज ही अंतरराज्जीय बस स्टेशन में एक महिला का गैंग रेप हो जाता है,
इस तरीके ने घटनाएं पूरे प्रदेश में हो रही है और सरकार और पुलिस उसे दबाने की कोशिश कर रही है ,घटनाएं घटती है लेकिन उसमें त्वरित कार्यवाही हो जाए तो उसमें कानून व्यवस्था की स्थिति बनती है, लेकिन यहां पुलिस खुद ही पालक बन जाते हैं और जज भी बन जाते हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था को संभालने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है,
देवेंद्र यादव को प्रभारी बनाए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार
आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने अरुण साव के बयान पर पलटवार किया है उन्होंने कहा अगर एक उंगली अपने किसी की ओर उठाई तो तीन उंगली अपनी ओर रहती है, अब उनके जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, सरे आम एक लाख रूपए लेते हुए पकड़े गए, अमित शाह जी क्या थे सबको पता है, साथ ही अरुण साव जी देवेंद्र यादव को अपराधी कह रहे हैं जो खुद वकील हैं, उन्हें अपराधियों और आरोपों में अंतर समझना चाहिए, यह स्वयं ही जज बन गए इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं अपराधी तब होगा जब उनका अपराध सिद्ध हो जाएगा, अगर हिम्मत है तो देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई सबूत बताएं,
एक इशारा कर दूं तो बंद हो जाएगा छत्तीसगढ़ – चंद्रशेखर रावण