रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने गुरुवार को टि्वटर के माध्यम से पीएम आवास को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए.
सोचिए! किस तरह का आर्थिक कुप्रबंधन @bhupeshbaghel सरकार में चल रहा है।@INCChhattisgarh सरकार के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाले 7.81 लाख पीएम आवास अब नहीं बन पाएंगे।इससे 11 हजार करोड़ से अधिक का सालाना नुकसान राज्य को होगा।
भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए। pic.twitter.com/lNCvy3Kx7C
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 25, 2021
भूपेश सरकार को घेरते हुए डॉ रमन सिंह ने लिखा कि “सोचिये..! किस तरह का आर्थिक कुबंधन.. भूपेश सरकार में चल रहा है. कांग्रेस सरकार के कारण केंद्र सरकार से मिलने वाले 7.81 लाख पीएम आवास अब नहीं बन पाएंगे.
इससे 11 हजार करोड़ से अधिक का सालाना नुकसान राज्य को भुगतना होगा.. वही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने गरीबों के घर बनने से पहले ही उजाड़ दिए है”
गौरतलब है कि पीएम आवास को लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ में लगभग 8 लाख गरीबों के आवास की योजना वापस ले ली है. जिससे लगभग 40 लाख लोगों की आबादी प्रभावित होंगी.