Coronavirus In India : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई बैठक, सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं…

नई दिल्ली। कोरोना चीन में तबाही मचा रहा है। वहीं अमेरिका और जापान समेत कई देशों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है। भारत में अब तक BF.7 वैरिएंट के चार मामलों का पता चला है। जिसमें से गुजरात से दो और ओडिशा से दो मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना को लेकर देश अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को सहयोगात्मक भावना से काम करने की जरूरत है, जैसा कि हमने पिछली बार उछाल के दौरान किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना कोविड प्रबंधन के लिए परीक्षित रणनीति बनी हुई है। राज्यों को निगरानी प्रणाली मजबूत करने की सलाह दी गई है। उनसे परीक्षण बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Also, stressed on combating the pandemic with a pre-emptive & proactive approach by increasing testing, genome sequencing and following COVID-appropriate behaviour.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 23, 2022
राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक में सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास महामारी प्रबंधन का 3 साल का अनुभव है। केंद्र सरकार COVID-19 का मुकाबला करने के लिए सभी सहायता प्रदान करेगी। हम जरूरत के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।
इसके अलावा, परीक्षण, जीनोम अनुक्रमण और COVID-उपयुक्त व्यवहार का पालन करके महामारी को पूर्व-खाली और सक्रिय दृष्टिकोण के साथ मुकाबला करने पर जोर दिया।