Uncategorized
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 टैक्टर ट्राली लकड़ी जब्त…

महासमुंद। वन विभाग ने अवैध रूप से लकड़ी का धंधा करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिसे वन विभाग ने होटल कृष्णा पैलेस सरायपाली में तलाशी वारंट के आधार पर ली तलाशी। तलाशी के दौरान खैर प्रजाति के 8 टैक्टर ट्राली लकडी जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार जब्त लकडी की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है. इस मामले में वन विभाग भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत की कार्यवाही की गई है. बता दें यह पूरा मामला सरायपाली वनपरिक्षेत्र का है.