विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिवारों से की मुलाकात

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कतर में मौत की सजा पाए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों के परिवारों से आज मुलाकात की। जयशंकर ने कहा कि भारत “उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेगा।”
एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, “आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। परिवारजनों से बातचीत के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार उनकी रिहाई के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेगी। उस संबंध में परिवारों के साथ निकटता से समन्वय करेंगे।”
आठों भारतीय अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी
भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की अदालत की ओर से बृहस्पतिवार को मौत की सजा सुनाए जाने पर भारत ने कहा था कि वह इस फैसले से बेहद हैरान है और इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है। ये सभी आठ भारतीय नागरिक अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी हैं जिन्हें पिछले साल जासूसी के कथित मामले में हिरासत में ले लिया गया था।