छत्तीसगढ़ में फोर्स ने 8 नक्सलियों को मार गिराया, एक जवान घायल, नारायणपुर-अबूझमाड़ में मुठभेड़ अभी भी जारी

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सलियों को मार गिराया है. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़ में ये सभी नक्सली ढेर हुए हैं. इस ऑपरेशन में एक जवान भी घायल हुआ है.
बता दें कि अभी भी ये ऑपरेशन जारी है और कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अबूझमाड़ में चार जिलों की पुलिस संयुक्त ऑपरेशन कर रही है.
इस मुठभेड़ में नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के बल शामिल हैं और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।
अबूझमाड़ में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 8 नक्सली मारे गए हैं और ड्यूटी के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं दो जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में विस्फोट की अलग-अलग घटनाएं भी सामने आई हैं जिसमें सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं। बस्तर में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए जबकि बीजापुर में प्रेशर बम ब्लास्ट होने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया है।
लखमा ने बृजमोहन अग्रवाल को क्यों कहा “अब घर के रहे न घाट के”