केदारनाथ में लैंड स्लाइड से 3 लोगों की मौत, बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम

केदारनाथ में हुए लैंड स्लाइड की बजह से 3 लोगों की मौत हो गयी है, यहाँ गौरीकुंड के पास पहाड़ों से लैंड स्लाइड हुई और बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इन गिरते पत्थरों की चपेट में आने के चलते तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई श्रद्धालु चोटिल भी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इसे बारिश के कारण लैंड स्लाइड की घटना के चलते हुआ हादसा ही बताया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी आपदा नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब साढ़े सात बजे मिली थी, जिसके चलते अधिकारियों को स्थिति के बारे में सूचित किया गया। इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पहाड़ी से मलबा और बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, जिसके कारण कई तीर्थयात्री मलबे में फंस गए हैं।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं और एक घायल व्यक्ति को बचा लिया गया है। शेष बचे पीड़ितों की तलाश और बचाव के प्रयास अभी भी जारी हैं।
हादसे में मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मलबे में दबे सभी लोगों को निकाला जाए, इसके लिए राहत-बचाव काम युद्ध स्तर पर जारी है।
बता दें कि IMD ने उत्तराखंड में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई है। हालांकि चारधाम यात्रियों की संख्या अब घटने लगी है, जो कि दिवाली तक चलती रहेगी। अभी श्रद्धालुओं की संख्या कम है। मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण हो रही लैंड स्लाइड की घटनाओं के चलते लोग कम आ रहे हैं।
मौसम विभाग भी लगातार भारी बारिश होने के अलर्ट जारी कर रहा है। कुमाऊं, गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के लिए यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। साथ ही लोगों को नदी-नालों के पास न जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है।
छत्तीसगढ़ के होटल में भी संचालक की पहचान उजागर हो :बीजेपी..