रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी. इसके लिए विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. इस सत्र में कुल 13 बैठके होंगी. वहीं बजट सत्र को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, शायद छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि बजट सत्र सिर्फ 13 दिन का होगा यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है यह सरकार संसदीय परंपराओं से भागने वाली सरकार है. बजट के ऊपर में यह सरकार चर्चा नहीं करना चाहती, क्योंकि पिछले बजट का विकास कामों में 25 से 50 प्रतिशत भी पैसा खर्च नहीं हुआ है और इसमें उस चर्चा से ये सब चीजें जनता के सामने आ जाएगी और इसलिए वो जनता के सामने नहीं लाना चाहती और इसलिए संसदीय इतिहास में हम इसे काला अध्याय कहेंगे.
इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जो पार्लियामेंट्री कमेटी है उसने ये कहा है कि छोटे राज्यों की विधानसभा कम से कम साल में 60 दिन होना चाहिए। छत्तीसगढ़ में तो जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से कभी 30 दिन भी यहां पर विधानसभा का सत्र नहीं हुआ है. और विधानसभा क्षेत्र को छोटा कर कर ये सरकार जनता की समस्याओं को विधानसभा में आए उस पर चर्चा हो सरकार का नकाब उतर जाए और सरकार बेनकाब हो इससे वह घबराती है और इससे घबराने के कारण वो चर्चा से भाग रही है, इसलिए विधानसभा सत्र को छोटा किया है.