रायपुर। कोरोना संकट के बीच रविवार को थोड़ी राहत भरी खबर मिली, जब प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 537 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से छुट्टी मिल गई है। इतने मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर में एक प्रतिशत से ज्यादा का सुधार हुआ है।
इधर, राजधानी में रविवार रात तक 240 नए केस तथा प्रदेश में 704 मामले सामने आए हैं। कोरोना के साथ अन्य बीमारियों के चलते 7 मरीजों की मौत भी बीते 24 घंटे में हुई है। प्रदेश में अब तक 20918 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 12931 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब ये होगा एक्शन प्लान
छत्तीसगढ़ में कोरोना के कारण बढ़ रही मौतों के बीच अब इसके डाटा और वजहों को व्यापक तौर पर एनालाइज करने की तैयारी हो रही है। कोरोना नियंत्रण के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुभाष पांडे के मुताबिक डाटा विश्लेषण के जरिए आने वाले सितंबर के मद्देनजर एक बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। मौत के आंकड़े ना बढ़े इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है।