नारायणपुर सर्चिंग के दौरान जवानो ने नक्सलियों के रोज काम में आने वाले ऐसे सामानो को बरामद किया है, जो की हैरान कर देने वाले हैं, दरअसल नारायणपुर के अबूझमाड़ में पिछले दिनों हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवान बीरेंद्र कुमार सोरी को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद जवानो ने उस इलाके सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, और मौक़े से कान्दुलपाड़ पांगूढ के जंगलो से हैरान करने वाला नक्सली डम्प, ऑपरेशन के दौरान कोंगे, रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबुन एवं अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की , बता दे की इससे पहले कभी भी इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। जिसके बाद नारायणपुर DRG और BSF की संयुक्त ने कार्यवाही करते हुए मौके पर ही उन सामानों को नष्ट कर दिया.
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंह देव ने बता दिया धान खरीदी का सच!