अम्बिकापुर। सरस्वती सायकल योजना के तहत खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज गर्ल्स स्कूल बतौली की कक्षा 9 वीं की 30 छात्राओं को साइकिल वितरीत किया। उन्होंने बताया कि सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 9 वीं की छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाना है. इस बार सरगुजा जिले में 5543 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा।
पहले जब छात्राएं आठवीं पास कर लेती थी तो उन्हें हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था. जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई पूरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता, जिसे देखते हुए इस योजना के तहत छात्राओं को साइकिल उपलब्ध करा दी जाती है. जिससे वह साइकिल की मदद से दूर स्थित हाई स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप जारी रख सकती है. खाद्य मंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे भी खुशी से फूले नहीं समाए और उन्होंने खाद्य मंत्री के साथ जमकर सेल्फी ली मंत्री अमरजीत भगत भी स्कूली बच्चों को अपने बीच पाकर मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हें भी आपने बचपन के स्कूल के दिनों की याद आ गई. उन्होंने बच्चों के साथ काफी लंबी चर्चा की और अपने स्कूल के बारे में भी बताया। इस मौके पर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा,जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।