खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर के साथ NH-43 के खराब सड़क का किया निरीक्षण
अंबिकापुर। अंबिकापुर-पत्थलगांव नेशनल हाईवे 43 सड़क का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ खराब सड़क का निरीक्षण किया। दरअसल, पिछले 7 सालों से निर्माणाधीन अंबिकापुर-पत्थलगांव नेशनल हाईवे सड़क का 400 करोड़ से अधिक की राशि से निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इस सड़क को बनाने वाली 3 कंपनी काम को छोड़कर चली गई। यही वजह रही कि सड़कों का काम अबतक पूरा नही किया जा सका है। इसी को देखते हुए आज मंत्री, कलेक्टर सहित जिले के तमाम अधिकारी आज सड़क का निरीक्षण करने निकले।
इस दौरान देखा कि इस खराब सड़को में राहगीरों को चले में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इधर मंत्री ने कहा कि जो ठेकेदार के द्वारा काम किया जा रहा था वे छोड़ कर चले गए है। वही कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार के अधिकारियों से बात की जा रही है कि किसी दूसरे ठेकेदार को काम देकर फिर से काम को शुरू किया जाएगा और आने वाले समय मे जल्द ही सड़क का निर्माण हो सकेगा।