Uncategorizedचुनावछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्स
CG Sharab Dukan Band : आज से दो दिन तक शराब दुकान रहेगी बंद, आदेश जारी…

रायपुर। प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। मतदान को देखते हुए आज शाम को पांच बजे दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसी के साथ प्रदेश में 15 नवंबर को शाम 5:00 बजे से 17 नवंबर तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
प्रदेश में होने वाले मतदान को देखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टरों ने निर्देश जारी करते हुए आज शाम से शराब दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी होटल, क्लब और बार को भी शराब परोसने की अनुमति नहीं रहेगी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
Gauri- Gaura Pooja- धूम धाम से निकाली गई विसर्जन यात्रा, लोगों ने हाथ में खाए चाबुक…