रायपुर। राजधानी में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में यूथ कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा भी शामिल हुए।
सीएम भूपेश बघेल ने बैठक के दौरान यूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भूपेश बघेल या मोहन मरकाम के लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, किसी एक नेता के पीछे चलने से बात नहीं बनेगी, इसलिए केवल पार्टी के लिए काम करें। इतिहास और योजनाओं के बारे में ठीक से जानकारी लें।
सीएम ने कहा कि सरकार की जितनी उपलब्धियां हैं, उसका अध्ययन कीजिए, बिना अध्ययन के अगर आप चुनाव के समय लोगों के सामने जाते हैं तो हड़बड़ा जाएंगे। सीएम की क्लास में उन्होंने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि अभी समय की कमी है, लेकिन अगली बार सब पूछूंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया में कमेंट आते ही आपको जवाब देना है, लेकिन जवाब क्या दें, इस पर जो उपलब्ध नेता हैं उनसे पूछकर अगर जवाब लिखेंगे तो ये ज्यादा प्रभावशाली होगा। वहीं बयानबाजी में सतर्कता बरतने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं। उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं से सलाह मशविरा करके ही कोई बयान दें और जो बड़े लीडर बयान देते हैं। उनके बयान को एनालिसिस भी करना है।
पीसीसी अध्यक्ष को हो सम्मान
बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने यूथ कांग्रेसियों से कहा कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का पूरा सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि संगठन से तालमेल बेहतर ढंग से हो, क्योंकि 2023 और 2024 के चुनावों में मिलकर काम करना है और बेहतर तालमेल के बाद ही ये संभव हो पाएगा।
मरकाम बोले-पार्टी जरूर सम्मान देगी
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि संगठन में काम करने से क्या मिलता है, ऐसा कहने वाले बहुत हैं, लेकिन संगठन में ही काम करके आगे बढ़ने वाले उदाहरण हमारे बीच है। मरकाम ने कहा कि अगर हम पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम करते हैं तो पार्टी जरूर सम्मान देगी।