
रायपुर। प्रदेश में कल हुई झमाझम बारिश के बाद से ही कोहरा छाया हुआ है। शुक्रवार को कोहरे की कारस्तानी (Mist of fog)के चलते स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) पर विजिबलिटी (Visibility) महज 7 सौ मीटर है। जबकि विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए 12 सौ मीटी विजिबलिटी होनी चाहिए। कोहरे की इसी कारस्तानी के चलते शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर न लैंडिंग और न ही टेकऑफ (Neither landing nor takeoff) हुआ। प्रदेश के बलरामपुर जिले के उत्तरी हिस्से में ओले पड़ने की संभावनाएं भी मौसम विज्ञानियों ने जताई है। तो वहीं 8 फरवरी तक मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी भी मौसम विभाग ने की है। इसके चलते राज्य के तमाम जिलों से लेकर राजधानी तक में ठंडक बढ गई है।
टैक्सी स्टैंड भी खाली
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट जहां पूरे दिन और रात तक चहल पहल रहती थी। आज वहीं सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोग आते जाते जरूर दिखाई दिए मगर टैक्सी स्टैंड खाली रहा। वहां कोई भी टैक्सी किसी का इंतजार करती हुई नहीं दिखाई दी। तो वहीं सड़कों पर भी वाहनों का आना जाना काफी कम ही रहा। ज्यादातर सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन ही देखे जा रहे हैं ।