AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा के दरिमा स्थित माँ महामाया एयरपोर्ट से 21 अक्टूबर से फ्लाइट की सेवा शुरू हो सकती है। हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मगर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके पहले भी 26 सितंबर को फ्लाइट सेवा शुरू करने की कवायद शुरू की गई थी, जो सफल नहीं हो सकी थी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी वर्चुअली तरीके से इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। दरअसल सरगुजा जिले में स्थित दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने का सपना लोग आजादी के पहले से देख रहे हैं। मगर ये अब तक मूर्त रूप नहीं ले सका है। हवाई पट्टी वाले एयरपोर्ट का विस्तार कर इसके रनवे बढ़ाने के साथ डीजीसीए के निर्देश के अनुरूप यहां काम कराया गया था।
ऐसे में अब दरिमा एयरपोर्ट 72 सीटर विमान के उड़ान भरने के लिए तैयार है। मगर वर्तमान में यहां से 19 सीटर विमान उड़ाए जाने की संभावना है। जिसके लिए तैयारी की जा रही है। विधायक प्रबोध मिंज के अनुसार 19 सीटर विमान के बाद 72 सीटर विमान भी यहां से उड़ाए जाएंगे।
बहरहाल इसके पहले भी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा होने की तैयारी की जा चुकी थी। मगर वो मूर्त रूप नहीं ले सकी थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या यहां से हवाई यात्रा के लिए विमान सेवा शुरू होती है या फिर एक बार फिर ये इनॉगरेशन भी टल जाता है और लोगों को और लंबा इंतजार करना पड़ता है।