महासमुंद में नशीली दवाई बेचते पांच युवक गिरफ्तार, 750 नग सिरप जब्त
महासमुंद। नशीली प्रतिबंधित कफ सिरप परिवहन करते हुए पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी बसना क्षेत्र के कुदारीबाहरा जंगल में सिरप को बोरियों व कार्टून में भर रहे थे। उसी दौरान टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। इन आरोपियों के कब्जे से टीम ने 750 नग कफ सिरप जब्त किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 22 हजार रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए सभी युवक झारबंद ओडिशा के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ बसना पुलिस ने 21बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर झारबंद ओडिशा निवासी निर्पराज पिता बधु छतर (46), अजीत पिता गजाधर (18), बीरेन्द्र पिता जन पटेल (27), राजेन्द्र पिता पियारी लाल थापा (47) एवं भगवान पिता हिर्सीकेस पटेल (22) को पकड़ा। इनके कब्जे से 03 कार्टून, 2 बोरी में कुल 750 नग कफ सिरप जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि क्षेत्र में कफ सिरप का सेवन कर नशा करने वाले युवकों को को विक्रय करते थे। ये लोग ओडिशा से प्रति नग 250 रुपए से खरीदकर उसे बसना, सरायपाली सहित आसपास के क्षेत्रों में 300 रुपए की दर से विक्रय करते थे।