नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा ड्रग्स केस में लगातार कार्रवाई जारी है। एनसीबी ने गुरुवार को मुंबई के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की और पांच लोगों को हिरासत में लिया। इन पांच लोगों में एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश का रहने वाले राहिल विश्राम है, जिसे एक किलो चरस के साथ पकड़ा गया है। एनसीबी ने उसके पास से 4.5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए। वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े अन्य पैडलरों से सीधे जुड़ा हुआ है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने इसकी जानकारी दी है।
राहिल को लेकर बताया गया है कि इसके सीधे संबंध बॉलीवुड में है और ये कई लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करता था। गुरुवार को की गई छापेमारी में एनसीबी ने ड्रग के तीन अलग-अलग सिंडिकेट का भंडाफोड किया है। वहीं, बताया गया है कि अन्य लोगों से भी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है। एनसीबी द्वारा पूछताछ में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम का खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि रिया के भाई शौविक ने पहले ही कई लोगों के नाम उजागर किए हैं। हालांकि, एनसीबी की तरफ से अभी तक किसी को समन नहीं भेजा गया है।
इससे पहले, अभिनेता सुशांत सिह राजपूत मौत मामले में एनसीबी की हिरासत में रहे गोवा के ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गुरुवार को एनसीबी की ओर से कोस्टा को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था।