जमीन विवाद में पांच लोगों को ट्रैक्टर से कुचला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
बिहार। वैशाली स्थित राघोपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 5 लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया। जिससे पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना NMCH रेफर कर दिया गया है।
मामला रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कर्मोपुर गांव का है। खेत के एक टुकड़े को लेकर बुधवार को दो पक्ष आपस में विवाद होने लगा। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को लाठी-डंडों से मारने लगे। तभी एक पक्ष के शख्स ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की लिखित तहरीर पर अलग-अलग FIR दर्ज कर ली हैं। साथ ही दोनों पक्षों से एक-एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। वहीं, अस्पताल में पांचों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।