बांदा (उप्र.): जिले से सटे फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में एक तेज रफ्तार जीप पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने सोमवार को बताया कि ‘रविवार देर शाम हथगाम से बेटी की विदाई कराकर लौट रहे एक ही परिवार के 15 लोग जीप में सवार थे। तेज रफ्तार जीप हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला मोड़ गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक शीशम के पेड़ से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि हादसे में जीप सवार एक ही परिवार के रमेश (45), उसकी बेटी आरती (20), प्रिया (पांच), सोनम (आठ) और नेहा (14) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में राकेश (49), विमला (22), संदीप (20), पूनम (12), प्रीती (20), काजल (13), सीमा (15), शिवानी (18), माधुरी (17) और रज्जू (11) घायल हुए हैं। इनमें छह लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ‘हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव के निवासी राकेश पासवान की बेटी विमला की शादी 25 फरवरी को हथगाम के धर्मेंद्र के साथ हुई थी। किराए की बोलेरो जीप से पूरा परिवार बेटी को उसकी ससुराल से पहली बार विदा कराकर अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद जीप चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त जीप को कब्जे में ले लिया गया है और रात में ही पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं।