नई दिल्ली। एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इन सभी की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल, उड़ान की ड्यूटी के लिए 72 घंटे पहले ये टेस्ट किया जाता है। ये सभी मुंबई में स्थित हैं। इन सभी में कोरोना वायरस को कोई लक्षण नजर नहीं आए थे। पायलटों ने हाल ही में गुआंगज़ौ के लिए कार्गो उड़ानों में से एक का संचालन किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और वायरस की वजह से 127 लोगों की मौत हुई है। रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब साठ हजार यानी 62939 हो गए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश में इस वक्त 41472 एक्टिव केस हैं । कुल मामलों में से अब तक 19357 लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 2109 लोगों की मौत हो चुकी है।