
सरगुजा। सरगुजा पुलिस द्वारा फिट कॉप फिट सिटी अभियान की शुरुआत आज से की गई है। जिससे कि पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित आम लोगों को फिट रखने की अभिनव पहल है।
इसी कड़ी में आज गांधी स्टेडियम में सरगुजा पुलिस द्वारा फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को मौका दिया गया था। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी इस दौड़ में शामिल हुए। इस दौड़ का आयोजन गांधी स्टेडियम से होते हुए संगम चौक,राम मंदिर, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, गुजरी चौक होते हुए गांधी स्टेडियम में समाप्त किया गया। जिसकी दूरी 5 किलोमीटर तय की गई थी।
इस आयोजन में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुलिस विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया। इसमें बच्चे,नौजवान और बुजुर्ग कैटेगरी में विभाजित किया गया था। इधर सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने कहा कि फिट कॉप फिट सिटी अभियान के तहत इसकी शुरुआत की गई है। इससे पुलिस विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इस भागदौड़ की जिंदगी में पुलिस विभाग फिटनेस को लेकर ध्यान नहीं दे पाता है साथ ही आम लोग भी फिटनेस से अछूता रहते है। जिसको देखते हुए सरगुजा एसपी भावना गुप्ता की लीडरसीप में यह पहल की शुरुआत की गई है और आने वाले महीने से ट्रेनर के माध्यम से इसे जोड़ा जाएगा। इसमें पुलिस विभाग सहित आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा। जिससे कि फिटनेस को लेकर लोग जागरूक हो सके।साथ ही पुलिस विभाग में भी इसका खासा असर देखने को मिलेगा।