
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के लिए छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंघदेव, विधायक विकास उपाध्याय सहित प्रदेश के कई नेता कमेटियों में शामिल किये गए हैं।
इस बीच छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय कई वरिष्ठ नेताओं के साथ फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है। छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय,राजेश तिवारी सहित कुल 6 सदस्य इस शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं। विकास उपाध्याय ने बताया कि इस चिंतन शिविर से कांग्रेस को एक नई दिशा मिलेगी और पूरे कांग्रेस नेताओं में इस शिविर को लेकर खासा उत्साह है।
कांग्रेस की इस नव संकल्प चिंतन शिविर में मंत्री टीएस सिंहदेव कृषि संबंधित मामलों में मंच पर रहेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया सामाजिक न्याय से जुड़ी समिति के मंथन में शामिल होंगे। AICC के सचिव और विकास उपाध्याय मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में संगठन समिति में रहेंगे। राजेश तिवारी राजनीतिक मामलों के मंथन में रहेंगे।
राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेता ट्रेन से सफ़र कर उदयपुर पहुंच चुके हैं। विवेक बंसल, दीपेंद्र हुड्डा भी साथ मौजूद हैं। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
बता दें लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित हो रहे हैं राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर को लेकर कांग्रेस के सभी नेताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है। चिंतन शिविर के आज पहले दिन समय पूर्व सभी कांग्रेसी आमंत्रित सदस्य उदयपुर पहुंच चुके हैं और आज का पहला सत्र हो रहा है।