भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए इन दिनों सदस्यता अभियान जोर-शोर से चला रही है। पार्टी के पदाधिकारी से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसी बीच कोरबा जिले में भाजपा की सदस्यता अभियान चर्चा का विषय बन है
दरअसल यहां के भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह पेशे से दंत चिकित्सक हैं. वह अपने यहां आने वाले मरीजों को भाजपा की सदस्यता दिलाने से नहीं चूक रहे हैं. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भाजपा जिलाध्यक्ष का मरीज को बीजेपी की सदस्यता दिलाते फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी में सदस्य बनाने की ऐसी होड़ मची है कि डॉक्टर साहब मरीजों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
वायरल फोटो में कुर्सी पर महिला मरीज उपचार के लिए बैठी है, लेकिन उपचार शुरू करने से पहले डॉक्टर साहब उन्हें ऑनलाइन सदस्यता प्रदान करवा रहे है. वही इस मामले पर कांग्रेसी भी तंज कस रहे हैं. कांग्रेस ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मजाकिया लहजे में कहा है कि भाजपा में सदस्यता बनाने की होड़ इतनी तेज हो गई है कि डॉक्टर भी अपने मरीज को पार्टी में शामिल करवा रहे हैं वही वही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि यह तो शुरू से ही होता आ रहा है कोई भी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं बनना चाहता है और सांसद अपना टारगेट भी पूरा नहीं कर सक रहे हैं इसलिए जबरदस्ती लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है।
वही इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्ती किसी को भी कार्यकर्ता नहीं बनाया जाता है इसमें हमें स्वयं भी लाभ नहीं मिलता है जो लोग बनने के इच्छुक होते हैं उन्हें ही सदस्य बनाया जाता है।
रायपुर दक्षिण से आकाश शर्मा लड़ेंगे चुनाव,पीसीसी चीफ ने दी युवा नेता को बधाई