नौकरी से निकाली गई शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री का बंगला घेरा, समायोजन की मांग
रायपुरः नौकरी से निकाले गए बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने आज राजधानी रायपुर में राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के बंगले का घेराव कर दिया। सुबह सुबह ही बर्खास्त सहायक महिला शिक्षक वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंचे और मंत्री से मिलने की मांग की। लेकिन मंत्री से न मिलने की स्थिति में महिला शिक्षकों ने वित्त मंत्री आवास के मुख्य गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन करने लगे। महिला शिक्षिकाएं समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही थी। बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर बंगले से शिक्षिकाओं को हटाया और बस में भरकर ले गए।
लगातार कर रहे प्रदर्शन
बीएड प्रशिक्षित शिक्षक पिछले 15 महीने से सहायक शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद समायोजन की मांग को लेकर वे पिछले एक महीने से लगातार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहें है। प्रदर्शनकारी महिला शिक्षकाओं ने ने बताया कि वे सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे लेकिन उन्हें सेवा से पृथक कर दिया गया है।