उधमपुर एक्सप्रेस में लगी आग, जाने कैसे हुआ ये हादसा
मुरैना। मध्यप्रदेश में आज उधमपुर एक्सप्रेस में आग लग गई। आग ट्रेन की दो बोगियों में लगी थी। जिसमे से एक बोगी पूरी तरह जल गई है। ट्रेन की आग बुझाने के लिए हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि उधमपुर से दुर्ग जा रही उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20848 में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। ट्रेन को हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास रोका गया था। जहां आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था।
मुख्यमंत्री का ट्वीट-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि दुर्ग-ऊधमपुर ट्रेन के दो एसी कोच में मुरैना-धौलपुर के पास आग लगने की खबर है। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री ने इसके आगे लिखा है कि मौके पर रेलवे की टीम के साथ प्रदेश के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच रही है। स्थिति पर हमारी लगातार नजर है।