
जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के चोकावाड़ा में आज सोमवार की शाम सड़क में चलती एक वैन में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना की मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा के चाँदली निवासी मोतीराम हरिजन (32) अपनी मारुति सुजुकी वैन सीजी 05 सी 6828 को चोकावाड़ा में स्थित एक गैराज में बनवाकर वापस चाँदली जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाल गोपाल राइस मिल के पास पहुंचते ही चलती वैन में अचानक आग लग गई। चलती वैन में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए वाहन को सड़क के किनारे उतार दिया। इसके बाद चालक भी वैन से बाहर निकल गया। इसी बीच डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों ही टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन में लगी आग पर काबू पाया।