
सुपर स्टार सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 15) के सेट पर आज अचानक आग लगने की खबर सामने आई है.जहाँ फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि ये लेवल 1 की फायर थी.आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं. हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है.हालाँकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं जिसमें फायर बिग्रेड के अधिकारियों को देखा जा सकता है.
बीएमसी ने जारी किया बयान….
बीएमसी ने जानकारी साझा की है कि, मुंबई के गोरेगांव में रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर आज दोपहर करीब 1 बजे आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.