उत्तरप्रदेशदेशहादसा
यूपी विधानसभा परिसर में लगी आग, आग पर पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन में रविवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। जैसे ही आग लगी आनन-फानन में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने विधानसभा परिसर में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते विधानसभा गेट नंबर तीन के अंदर मौजूद कार्यालय के बाहर ये आग लगी थी। यहां बिजली की वायरिंग के काम के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और एक लकड़ी के बोर्ड में भीषण चिंगारी उठी। इसके बाद वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया।