अमरकंटक में जैन मंदिर के सामने वाली दुकानों में लगी आग, दर्जनों से ज्यादा दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान…

अमरकंटक नगरी में बीती रात जैन मंदिर के सामने भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं, जिसमें करोड़ों रूपए के नुकसान का अंदेशा है. लोगों का आरोप है कि घटनास्थल के सामने ही नगर परिषद कार्यालय है. इसके बावजूद फायर ब्रिगेड बहुत देर से यहां पहुंची, जिससे आग और ज्यादा फैल गई. जिसकी वजह से वहां के दुकानदारों और लोगों में ख़ासा नाराजगी जाहिर की, और आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड वाहन में ही तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. फायर ब्रिगेड को तत्काल घटना की सूचना दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड ने देरी की और जब तक तक फायर ब्रिगेड पहुंचा, सब कुछ जल चुका था. जैन मंदिर के पास टीन और तिरपाल की दुकानें बनी थी, जिसमें आग लगी थी. ये सभी दुकानें प्रसाद, गिफ्ट और खाद्य आदि सामग्री की थी. कुछ लोग शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का मानना है कि शरारती तत्वों ने जानबूझकर आग लगाई है,
देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के इतने हजार श्रमवीरों को मिले 48 करोड़ 82 लाख रूपए !