बिलासपुर। महंगी साड़ी खरीदने और विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर पीडब्ल्यूडी के ईई के द्वारा बुटीक सेंटर संचालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर ने पानी के साथ नशीली दवा पिलाकर महिला का शारीरिक शोषण किया है।
अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी इंजीनियर ने उसे धमकाकर पिछले दो सालों से लगातार शारीरिक शोषण किया है। वह उसे महंगे होटलों में ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा। खबरों के अनुसार, लोक निर्माण विभाग में कार्यरत आरोपी मुख्य अभियंता का नाम माधेश्वर प्रसाद है, जिसकी पोस्टिंग इन दिनों कबीरधाम जिले में है। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बिलासपुर के सरकंडा थाने की पुलिस ने आरोपी ईई के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।