राजधानी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, इतने कोरोना मरीजों की गई जान

रायपुर। राजधानी अस्पताल में आगजनी मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज की है। टिकरापारा थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एएसपी तारकेश्र पटेल ने कहा कि मामले में विवेचना जारी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रायपुर के पचपेड़ी नाका इलाके में राजधानी नाम के कोविड अस्पताल में शनिवार को आग लग गई। घटना में पांच मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज की मौत झुलसने से जबकि चार की मौत ऑक्सीजन सिस्टम के फेल से होने के बाद दम घुटने से हुई है। दो फ्लोर वाले अस्पताल में कोरोना के मरीजों को भर्ती किया गया था।
आग की वजह से अस्पताल के सभी कमरों में धुआं भर गया। पहले से ही सांस की तकलीफ झेल रहे मरीजों का दम घुटने लगा। हड़बड़ाकर उनके घर वालों ने हॉस्पिटल में लगे कांच को तोड़कर धुआं बाहर निकलने की जगह बनाई। फायर फाइटर्स भी मौके पर पहुंच गए। कुछ मरीजों को निकालकर एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसे के दौरान अस्पताल में करीब 50 मरीज भर्ती थे।