छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री, पूर्व IAS समेत 100 के खिलाफ FIR, ED की शिकायत पर ACB ने दर्ज किया नामजद मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाला मामले में ED ने रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में एफआइआर दर्ज कराई है। इस मामले में 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर हुई है। कोयला घोटाला मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ और शराब घोटाले में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
मामला 17 जनवरी को दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उनमें प्रदेश के पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, 2 निलंबित IAS, रिटायर्ड IAS अफसर सहित कई अन्य कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल हैं। ईडी ने सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर बिश्नोई,अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, विवेक ढांड ,पूर्व मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यू डी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो के नाम से भी नामजद FIR दर्ज की है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल का नाम भी FIR में है। पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, इदरीश गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले विजय भाटिया का नाम भी एफआईआर में शामिल है।