वित्तमंत्री ने कहा प्रदेश का GDP 21 हज़ार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़, प्रति व्यक्ति आय 10 हज़ार से बढ़कर डेढ़ लाख हुआ
पिछली बार का बजट GYAN पर केंद्रित था ,इस बार का बजट “GATI” पर

रायपुर। छतीसगढ़ विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि पिछली सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की थी। लेकिन प्रदेश की जनता ने बीजेपी पर विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय निकायों के चुनाव में बार-बार विश्वास जताया है। उन्होंने कहा ईवीएम का रोना रोने वालों को छत्तीसगढ़ की जनता ने मुहर लगाकर चुप करा दिया है। वित्तमंत्री ने कहा प्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद जीडीपी 21 हज़ार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ पहुँच गया है। प्रति व्यक्ति आय 10 हज़ार से बढ़कर डेढ़ लाख हो गया है।
वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि स्टाम्प और पंजीयन विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट ऑफिस की तर्ज पर प्रदेश का पंजीयन विभाग होगा। ओपी चौधरी ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में सीएम एक्सेलेंसी अवार्ड की शुरूआत कर जाएगी। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। इस दौरान मंत्री चौधरी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 1 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
छत्तीसगढ़ बजट 2025-26
पिछली बार का बजट GYAN पर केंद्रित था
इस बार बजट “GATI” पर केंद्रित
G – गुड गवर्नेंस
A – एक्सिलेटिंग इन्फ्रस्ट्रक्चर
T – टेक्नोलॉजी
I – इन्ड्रस्ट्रियल ग्रो