थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट…जानिए किसमें मिलेगी छूट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ मिनट पहले नॉर्थ ब्लॉक सहित अपने कार्यालय पहुंच चुकी हैं। वह आज सुबह 11 बजे वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। इस केंद्रीय बजट काफी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वित्त मंत्री कोरोना संकट के बीच यह बजट पेश करने जा रही हैं। इस वैश्विक महामारी से ना सिर्फ बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है बल्कि इकोनॉमी को बहुत बड़ा झटका लगा है।
ऐसे में देश के मिडिल क्लास के लोग, किसान, गरीब एवं वंचित तबका, विश्लेषक और उद्योगपति इस बजट से काफी आस लगाए बैठे हैं। साथ ही इस बजट में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। दूसरी ओर, लोगों को महंगाई से राहत मिलने और इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार राजकोषीय घाटे को थोड़े समय के लिए नजरंदाज कर ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं कर सकती है।
बजट 2021 को लेकर शेयर बाजारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 09.28 बजे सेसेंक्स 410.74 अंक यानी 0.89 फीसदी के उछाल के साथ 46,696.51 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सुबह 09.30 बजे छैम् छपजिल 103.90 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 13,738.50 अंक के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।