
मुंबई। बॉलीवुड के बेहतरीन जोड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 (Film 83) यूं तो 10 अप्रैल को रिलीज होगी। वहीं फिल्म 83 (Film 83) में दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक वॉयरल हो गया है। फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) क्रिकेटर कपिलदेव (Kapil Dev) की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाएंगी। क्रिकेट (Cricket) के इर्दगिर्द घूमती इस फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह का लुक पहले ही सामने आ चुका है। लेकिन अब दीपिका पादुकोण का लुक भी रिवील हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।

83 में कैसा है दीपिका पादुकोण का लुक:
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टा पर 83 (Film 83) से अपना लुक शेयर किया है। फोटो में रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया ( Romi Bhatia) के रोल में दिख रही हैं। दीपिका पादुकोण का लुक उनकी अब तक की गई फिल्मों से एकदम जुदा है। तस्वीर में शॉर्ट हेयर, हाईनेक टॉप में दीपिका रणवीर सिंह का हाथ थामे हुए दिख रही हैं। फोटो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
अपने रोल पर क्या कहती हैं दीपिका :
अपने रोल के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा- खेल के इतिहास से सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक फिल्म में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण हिस्सा निभाना सम्मान की बात है। एक पति के पेशेवर और व्यक्तिगत आकांक्षाओं की सफलता में पत्नी कितनी अहम भूमिका निभाती है। ये मैंने मेरी मां में बेहद करीब से देखा है। ये मेरे लिए कई मायनों में 83 (Film 83) हर महिला को समर्पित है । जो अपने पति के सपने को अपने सपनों से पहले रखती है। ”
कबीर खान ने बताया दीपिका संग काम करने का अनुभव :
निर्देशक कबीर खान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “मैंने हमेशा दीपिका को एक अभूतपूर्व अभिनेत्री के रूप में सोचा है और जब मैं रोमी देव की भूमिका के लिए कास्टिंग के बारे में सोच रहा था, तो मेरे दिमाग में केवल उन्हीं का नाम आया। रोमी के पास बहुत ही आकर्षक और सकारात्मक ऊर्जा है और दीपिका ने पूर्णता के साथ इसे निभाया है। रणवीर के साथ उनकी केमिस्ट्री, कपिल देव और रोमी के रिश्ते को दर्शाने में भी बहुत मदद करेगी। मुझे खुशी है कि दीपिका हमारे 83 (Film 83) के सफ़र का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। ” उनके साथ कार्य करने का अनुभव ही अलग है।