
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 2019 का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया जिसमे बिलासपुर में पदस्थ दो अधिकारी पति-पत्नी का डिप्टी कलेक्टर के तौर पर चयन हुआ हैl पीएससी सूची में पत्नी दूसरे तो पति तीसरे स्थान पर हैंl
पीएससी में दूसरा स्थान बनाने वाली सृष्टि चंद्राकर वर्तमान में बिलासपुर जिले में चकरभाठा पुलिस सब डिवीज़न में सीएसपी का पद सम्हाल रही है तो वही उनके पति सोनाल डेविड बिलासपुर सेन्ट्रल जेल में सहायक जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत हैl
दरअसल, बिलासपुर में पदस्थ डीएसपी सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड दोनों पति-पत्नी हैंl पीएससी रिजल्ट में सृष्टि चंद्राकर दूसरे नंबर पर आई वही सोनाल डेविड तीसरे नंबर पर हैंl दोनों के प्यार की शुरुआत कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी l दोनों ने बीआईटी दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में साथ में 2011 में इंजीनियरिंग की थी, इसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए थेl
वर्ष 2015 पीएससी की परीक्षा में सृष्टि चंद्राकर और सोनाल डेविड का चयन सहायक जेल अधीक्षक के पद पर हुआ ज्वाइनिंग के बाद सृष्टि की ट्रेनिंग के दौरान ही वर्ष 2016 में डीएसपी के पद पर चयन हो गया, और अब 2019 की पीएससी में दोनों डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैंl